'स्ट्रेंजर थिंग्स' के फेम गैटन मैटाराज्जो ने कहा- प्रसिद्धि के साथ जिम्मेदारी भी आती है
गैटन मैटाराज्जो (Photo Credits : IANS)

टोक्यो : गैटन मैटाराज्जो (Gaten Matarazzo) मात्र 16 साल के हैं, लेकिन कम उम्र में ही वह 'स्ट्रेंजर थिंग्स' (Stranger Things) में अपने प्रदर्शन से दर्शकों पर अपना प्रभाव जमाने में कामयाब रहे हैं. अभिनेता अपनी सफलता से काफी खुश हैं, लेकिन वह यह भी मानते हैं कि प्रसिद्धि के साथ और ज्यादा जिम्मेदारियां आती है.

साल 2016 में 13 वर्षीय मैटाराजो ने साइंस-फिक्शन हॉरर शो में डस्टिन हंडरसन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. मैटाराजो ने आईएएनएस से कहा, "हमें वास्तव में इतनी उम्मीद नहीं थी कि हमारा शो इतना बड़ा बन जाएगा और रातोंरात हम सनसनी बन जाएंगे. यह हमारे लिए आश्चर्यजनक था. मैं इतनी प्रसिद्धि के लिए तैयार नहीं था.

यह भी पढ़ें : Hotstar VIP ने IPL 2019 से पहले लॉन्च किया 365 रूपए का नया प्लान, Netflix और Amazon Prime को देगा टक्कर

सारी चीजें खुद ब खुद होती गईं. मुझे मीडिया के चकाचौंध और लोगों के आर्कषण का केंद्र बनने की आदत नहीं थी. मैंने धीरे-धीरे इसके साथ तालमेल बैठाया. मेरे ख्याल से प्रसिद्धि के साथ और ज्यादा जिम्मेदारियां भी आती हैं."

 

View this post on Instagram

 

HERE WE GO GUYS!!! #season3 #DustinisNOTDreaming @strangerthingstv

A post shared by Gaten Matarazzo (@gatenm123) on

वह अपने काम के जरिए दर्शकों पर अपना सकारात्मक प्रभाव डालना चाहते हैं. मैटाराज्जो ने कहा, "शो ने हमें बहुत जल्दी सुर्खियों में ला दिया. मुझे जीवन में इतना अच्छा अवसर देने के लिए मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं. मैं हमेशा अपने काम के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव पैदा करने की कोशिश करूंगा."

यह नेटफ्लिक्स सीरीज इंडियाना के काल्पनिक शहर हॉकिंस पर आधारित है. इसमें चार दोस्त - विल, माईक, डस्टीन, लुकस की कहानी है, जो एलियन के आक्रमण से अपने शहर को बचाने के लिए आभासी शक्ति वाली इलेवन नामक लड़की के साथ हाथ मिला लेते हैं. फिलहाल शो का तीसरा सीजन चल रहा है, जो 4 जुलाई को लॉन्च हुआ था.

मैटाराज्जो ने आगे कहा, "मैं एक अभिनेता के तौर पर बहुत विकसित हुआ हूं. प्रत्येक सीजन में मैंने अभिनय को लेकर बहुत कुछ नया सीखा है. इस तरह के प्रेरणादायक अभिनेताओं के साथ काम करना एक यादगार अनुभव है. तीसरे सीजन में लोग न केवल हमारे व्यक्तित्व में, बल्कि हमारे अभिनय में भी कई बदलाव देखेंगे."