एड शीरन और जस्टिन बीबर का नया गाना 'I Don't Care' हुआ रिलीज

मशहूर गायक-गीतकार एड शीरन (Ed Sheeran) ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) संग एक डूयेट (युगल गीत) गाया है जिसका शीर्षक 'आई डोन्ट केयर' (I Don't Care) है.

एड शीरन और जस्टिन बीबर का नया गाना 'I Don't Care' हुआ रिलीज
जस्टिन बीबर और एड शीरन (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस:  मशहूर गायक-गीतकार एड शीरन (Ed Sheeran) ने पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Justin Bieber) संग एक डूयेट (युगल गीत) गाया है जिसका शीर्षक 'आई डोन्ट केयर' (I Don't Care) है. एड शीरन ने शुक्रवार को इसे रिलीज किया है. ईडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शेलबैक और फ्रेड के साथ मिलकर मैक्स मार्टिन ने इसे प्रोड्यूस किया है.

इस गीत के माध्यम से बताया जा रहा है कि जब तक आप अपने 'बेबी' के साथ हैं तब तक आप किसी भी चीज पर विजय हासिल करने में सक्षम हैं. इस गाने में एड और बीबर, दोनों ने अपनी पत्नियों, क्रमश: चेरी सीबोर्न और हेली बाल्डविन को भी सम्मान दिया है. बीबर ने इस गाने में अपने मानसिक स्वास्थ्य के संघर्षो के बारे में भी बताया है.

यह भी पढ़ें: सेलेना गोमेज के साथ अपनी पुरानी तस्वीर को लाइक करने पर ट्रोल हुए जस्टिन बीबर

शीरन और बीबर इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं. शीरन, साल 2015 में बीबर के हिट सॉन्ग 'लव योरसेल्फ' के सह-लेखक रह चुके हैं. दोनों को एक साथ हाल ही में लिल डिकी के 'अर्थ' वीडियो में देखा गया था जिसमें बीबर ने एक बबून और शीरन ने एक कोआला को अपनी आवाज दी है.


संबंधित खबरें

Bhojpuri Song Dehiya Ughar Ke: समर सिंह और शिल्पी राज का लेटेस्ट भोजपुरी गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, पल्लवी सिंह ने लगाया ग्लैमर का तड़का (Watch Video)

Sidhu Moosewala Birth Anniversary: सिद्धू मूसेवाला की जयंती पर रिलीज हुए 3 नए गाने, भावुक हुए फैंस; देखें तीनों VIDEO सॉन्ग

Ed Sheeran-Arijit Singh Bond: ‘आशिकी 2’ से अरिजीत के फैन बने एड शीरन, बोले- उनके गांव जाकर स्कूटी पर घूमे, डिनर किया और पंजाबी सीखी

Bhojpuri Song Sawat La Jhulaniya: नैन्सी यादव ने लहंगा-चोली में दिखाया कातिलाना डांस, शिल्पी राज और प्रदीप प्रभाष की जोड़ी का नया धमाका (Watch Video)

\