फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' भारतीय दर्शकों को प्रभावित करने में सफल हो रही है. समीक्षकों ने भी टॉम क्रूज की इस फिल्म की जमकर तारीफ की है पर अब यह फिल्म एक विवाद में फंस गई है. दरअसल, फिल्म में एक ऐसा दृश्य है जिसमें कश्मीर का गलत मैप दिखाया गया है और अब सेंसर बोर्ड ने इस सीन पर आपत्ति जताई है. सेंसर बोर्ड ने कहा कि, "फिल्म के एक दृश्य में दिखाए गए नक्शे में जम्मू-कश्मीर की सरहदों को गलत दिखाया गया है. इस नक्शे को ठीक करना चाहिए या फिर इस दृश्य को हटा देना चाहिए."
सेंसर बोर्ड का कहना है कि, "इस फिल्म में कश्मीर को 'India Controlled Kashmir' के नाम से बताया गया है. इसे भारत के राज्य के रूप में दिखाया जाना चाहिए. एंटरटेनमेंट के नाम पर देश से जुड़े हुए किसी भी मुद्दे पर समझौता नहीं होगा."
आपको बता दें कि यह फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की छठवीं फिल्म है. इसे इंडिया में अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है. 27 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'मिशन इम्पॉसिबल फॉलआउट' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. महज तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 37 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था.