कोरोना का कहर: मशहूर फैशन इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल हुआ स्थगित
दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना का कहर: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के भयंकर प्रकोप को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल के 73वें संस्करण को टाल दिया गया है. डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, महोत्सव के आयोजकों ने गुरुवार को एक बयान में इसके स्थगित होने के खबर की पुष्टि की है. इसे मई में आयोजित किया जाना था. ये भी पढ़ें: Met Gala 2020 Postponed: कोरोना वायरस के चलते मशहूर फैशन इवेंट मेट गाला 2020 हुआ रद्द

इस बयान में कहा गया, "वैश्विक स्वास्थ्य संकट की इस घड़ी में हमारे विचार कोविड-19 के पीड़ितों के साथ हैं और हम उन सभी के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं, जो इस बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं."

इस बयान में आगे कहा गया, "आज हमने यह निर्णय लिया है : कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival) को निर्धारित दिनांक (12 मई से 23 मई तक) पर आयोजित नहीं किया जा सकेगा. इसे जुलाई में दोबारा आयोजित करने की बात पर विचार किया जा रहा है."

कोरोनावायरस के इस प्रकोप के बीच 8 मार्च को फ्रांस की सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए 1,000 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक सम्मेलन पर प्रतिबंध लगा दिया है.