मुंबई : टॉम हॉलैंड (Tom Holland) की 'स्पाइडर मैन-फार फ्रॉम होम' (Spider-Man: Far From Home) अभी भारत में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन कला के माध्यम से यह अभी ही भारत में पहुंच चुकी है. सुपरहीरो वाली इस फिल्म की प्रतीक्षा में कला के विद्यार्थियों ने पिछले सप्ताह मुंबई की सड़कों पर स्पाइडर-मैन ग्रैफिटी आर्ट की चित्रकारी की. बेंगलुरू और पुणे के कुछ आर्ट स्टूडेंट्स भी अपने तरह की ग्रैफिटी आर्ट के माध्यम से स्पाइडर-मैन को जीवंत किया.
इस तरह कला के माध्यम से स्पाइडर-मैन अभी भारत की सैर पर है. एक तस्वीर में स्पाइडर-मैन को इंडिया गेट के ऊपर देखा गया, जबकि एक अन्य तस्वीर में वह ताजमहल के ऊपर नजर आया. स्पाइडर-मैन को गेटवे ऑफ इंडिया के सामने भी देखा गया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : ‘स्पाइडर मैन’ टॉम हॉलैंड के 23वें जन्मदिन पर क्रिस हेम्सवर्थ और क्रिस प्रैट ने दी बधाई
इस तरह की कई और तस्वीरें भी हैं, एक में स्पाइडर-मैन को एक क्लासिकल डांसर के साथ देखा गया. इस तस्वीर को देखकर लगता है, मानो वह भी इसे सीखने की कोशिश कर रहा हो. यह फिल्म पहले 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 4 जुलाई को रिलीज होगी. सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया इस फिल्म को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगी.