'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर': भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है यह सुपरहीरो फिल्म, 5 दिन में की इतनी कमाई
'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' ने 5 दिन में कमाए 135.16 करोड़ (Photo Credits : Social Site )

मुंबई : 27 अप्रैल को रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. महज चार दिन में इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था और पांचवे दिन भी यह सिलसिला जारी रहा. पांच दिन में यह फिल्म 135.16 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

दरअसल इस फिल्म के लाजवाब प्रदर्शन की वजह लम्बे वीकेंड को भी माना जा रहा है. 30 अप्रैल को भारत में बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी थी जिसकी वजह से फिल्म को कमाई के करने लिए वीकेंड के साथ  एक दिन और ज्यादा मिला. खैर इस फिल्म ने पांचवे दिन यानि मंगलवार को भी 20.34 करोड़ की कमाई की. आपको बता दे कि इस दिन सिर्फ महाराष्ट्र में 'महाराष्ट्र दिवस' के मौके पर छुट्टी थी.ऐसा पहली बार है जब कोई हॉलीवुड फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतनी तेजी से कमाई कर रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी. अभी यह रिकॉर्ड 'द जंगल बुक' के नाम पर दर्ज है. आइए देखते हैं कि रिलीज के बाद से इस फिल्म ने हर दिन कितने रुपए की कमाई की:-

1. शुक्रवार (27 अप्रैल) :-31.30 करोड़

2.शनिवार (28 अप्रैल) :-30.50 करोड़

3.रविवार ( 30 अप्रैल) :-32.50 करोड़

4.सोमवार (1 मई) :- 20.52 करोड़

5.मंगलवार (2 मई) :-20.34 करोड़

इन आकड़ो की जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. वैसे भारत में हॉलीवुड फिल्म्स का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और इस फिल्म का भारत में अच्छा प्रदर्शन बाकी अपकमिंग हॉलीवुड मूवीज के लिए भी अच्छा संकेत है.