'एवेंजर्स एंडगेम' की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई. 'एवेंगेर्स सीरीज' के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और एडवांस में ही फिल्म की तकरीबन 1 मिलियन टिकटें बिक चुकी थी.
'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) शुक्रवार को भारत में रिलीज हो गई. 'एवेंजर्स सीरीज' के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और एडवांस में ही फिल्म की तकरीबन 1 मिलियन टिकटें बिक चुकी थी. पहले दिन ही थिएटर्स में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. उम्मीद लगाई जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार शुरुआत करेगी और कुछ वैसा ही हुआ. फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह फिल्म भारत में तकरीबन 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
नेट कलेक्शन की बात करें तो 'बाहुबली-2' और '2.0' के बाद यह फिल्म तीसरे नंबर पर है. अगर ग्रॉस कलेक्शन को देखा जाए तो इस फिल्म को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है क्योंकि आमिर खान स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन ज्यादा कमाई की थी.बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' ने दक्षिण भारत में शानदार प्रदर्शन किया है. यह फिल्म बाकी हिंदी फिल्मों के मुकाबले में लगभग आधी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है मगर तब भी फिल्म की परफॉर्मेंस लाजवाब है.
खबरों की माने तो 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में पहले वीकेंड में 160-165 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. बता दें कि फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रूड और ब्री लार्सन जैसे कलाकार अहम भूमिका में है. फिल्म को जो और एंथनी रूसो ने डायरेक्ट किया है.