अमेरिकन सिंगर बीबी रेक्सा बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त, कहा- इस बीमारी से अब शर्मिंदा महसूस नहीं करती

'से माई नेम' जैसे गीत के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी गायिका बीबी रेक्सा का कहना है कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं...

बीबी रेक्सा (Photo Credit- Getty)

लॉस एंजेलिस:  'से माई नेम' (Say My Name) जैसे गीत के लिए जानी जाने वाली अमेरिकी गायिका बीबी रेक्सा (Bebe Rexha) का कहना है कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) से ग्रस्त हैं. वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, पॉप स्टार ने अपनी बीमारी के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात को लेकर कोई शर्मिदगी नहीं है. उन्होंने सोमवार को इस बारे में खुलासा किया.

29 वर्षीय गायिका ने ट्विटर पर लिखा, "लंबे अरसे तक मैं यह नहीं समझ पाई कि मैं क्यों बीमार महसूस करती थी. मैं इतना परेशानी क्यों महसूस करती थी कि मैं घर से बाहर नहीं निकलना चाहती थी या लोगों के इर्द-गिर्द मौजूद नहीं होना चाहती थी और मैं क्यों बहुत ज्यादा उत्साहित महसूस करती थी जो मुझे सोने नहीं देता था, मुझे काम करने से या संगीत तैयार करने से रोक नहीं पाता था. मैं अब जानती हूं कि ऐसा क्यों था."

यह भी पढ़ें: अमेरिकन सिंगर जाना क्रेमर अपने गर्भपात को लेकर हुई भावुक, कही यह बड़ी बात

उन्होंने कहा, "मैं बायपोलर हूं और इसे लेकर अब मैं बिल्कुल भी शर्मिदा नहीं हूं." इस बीमारी में व्यक्ति का मिजाज बदलता रहता है और वह कभी अवसाद से घिर जाता है तो कभी ज्यादा उत्साहित व उन्मादी हो जाता है.

Share Now

\