कोरोना वायरस का इलाज करा टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ऑस्ट्रेलिया से अपने घर लॉस एंजिल्स पहुंचे
टॉम और उनकी पत्नी कोरोना वायरस का इलाज करके पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया से अब वापस लॉस एंजिल्स में स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं.
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilsan) पहले सेलेब्स थे जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी जकड़ में लिया था. जिसके बाद इसकी जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिये सभी को दे थी. दरअसल टॉम हैंक्स अपनी नई फिल्म के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे जहां वे बाज लुहरमान की फिल्म, जो एल्विस प्रिसले की एक अनाम बायोपिक के प्री-प्रोडक्शन के लिए शूट कर रहे थे. इसी दौरान वो और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई. जिसके बाद हैंक्स ने ट्वीट करके बताया कि ‘‘रीटा और मैं यहां ऑस्ट्रेलिया में हैं. हमें थकान महसूस हुई, लगा जैसे जुकाम है, बदन दर्द है. ठंड लग रही थी और थोड़ा बुखार भी था. तब हमने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया जो पॉजीटिव आया.’’
लेकिन अब टॉम और उनकी पत्नी कोरोना वायरस का इलाज करके पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद दोनों ऑस्ट्रेलिया से अब वापस लॉस एंजिल्स में स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं. लेकिन अब अमेरिकन मीडिया में खबर है कि टॉम और रीटा अपने घर वापस आ चुके हैं और दोनों बेहद ही खुश हैं.
आपको बता दे कि टॉम और रीटा एक तरफ जहां इस खतरनाक वायरस से लड़ने में कामयाब हुए वहीं हॉलीवुड अभिनेता मार्क ब्लूम का निधन हो गया. वह 69 साल के थे. उन्होंने ‘डेस्परेटली सीकिंग सुजान’ और ‘क्रोकोडाइल डंडी’ और नेटफ्लिक्स सीरिज ‘यू’ में काम किया था. ब्लूम ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में की थी. उन्होंने थियेटर में भी काम किया है.