अभिनेता टॉम हार्डी दूसरी बार बने पिता, फिल्म 'फोरेस्ट गंप' के नाम पर किया बेटे का नामकरण
अभिनेता टॉम हार्डी (Tom Hardy) एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी शार्लोट रिले (Charlotte Riley) ने कुछ दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया.
लंदन: अभिनेता टॉम हार्डी (Tom Hardy) एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी शार्लोट रिले (Charlotte Riley) ने कुछ दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया. यह उनकी दूसरी संतान है. वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, उन्होंने फिल्म 'फोरेस्ट गंप' (Forrest Gump) पर बेटे का नाम फोरेस्ट रखा है क्योंकि शार्लेट को टॉम हैंक्स की यह फिल्म बेहद पसंद है.
यह भी पढ़ें: सेलेना गोमेज 1 घंटे के वर्कआउट के लिए चुकाती हैं 21,000 रूपये
उन्होंने दोस्तों से पहले ही कह दिया कि बच्चा बिल्कुल टॉम जैसा दिखता है. सूत्र ने कहा, "वे नवजात शिशु की जरूरतों के हिसाब से काम कर रहे हैं." हार्डी और शार्लोट चार वर्ष पहले वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने अक्टूबर 2015 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.
Tags
संबंधित खबरें
Did Govinda Make a Cameo Appearance in ‘Avatar: Fire and Ash’? क्या जेम्स कैमरून की 'अवतार 3' में नजर आए बॉलीवुड स्टार गोविंदा? जानें क्या है वायरल तस्वीरों का सच
Rob Reiner and Wife Michele Singer Found Dead: मशहूर फिल्ममेकर रॉब राइनर और पत्नी मिशेल का निधन, हॉलीवुड में शोक
Tom Cruise and Ana de Armas Break Up: हॉलीवुड में सबसे बड़ा ब्रेकअप! 9 महीने में ही खत्म हुई टॉम क्रूज और एना डी अरमास की लव स्टोरी
OMG! पॉप स्टार केटी पेरी और शर्टलेस जस्टिन ट्रूडो की किसिंग फोटो वायरल, यॉट पर रोमांटिक पल बिताते दिखे कनाडा के पूर्व PM
\