Hockey World Cup 2018 Anthem: रोंगटे खड़े कर देगा सॉन्ग 'जय हिंद इंडिया' का प्रोमो, शाहरुख खान और एआर रहमान ने दर्शकों को दिया यह चैलेंज

27 नवंबर से हॉकी वर्ल्ड कप 2018 की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह से तैयार है.

शाहरुख खान और एआर रहमान (Photo Credits: Youtube)

27 नवंबर से हॉकी वर्ल्ड कप 2018 (Hockey World Cup 2018) की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में हॉकी वर्ल्ड कप 2018 के एंथम सॉन्ग का टीजर भी रिलीज कर दिया गया था. इस गीत का नाम 'जय हिन्द इंडिया' है. इस टीजर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इस सॉन्ग का एक और टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में शाहरुख खान और एआर रहमान इस सॉन्ग का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस टीजर के माध्यम से वे दर्शकों को इस गाने के हुक स्टेप को करने का चैलेंज भी दे रहे हैं.

इस गाने की धुन सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बता दें कि पूरा गाना 27 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. शाहरुख और ए आर रहमान के आलावा इस गाने में नयनतारा, शिवमणि, नीति मोहन, श्वेता मोहन, साशा तिरुपति, श्वेता पंडित और हर्षदीप जैसे सितारों को भो देखा जाएगा.

इस थीम सॉन्ग के बोल गुलजार ने लिखे हैं और ए आर रहमान ने इसका म्यूजिक दिया है.  15 नवंबर को ए आर रहमान ने इस थीम सॉन्ग की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि वह इस एंथम को कटक और भुवनेश्वर में दर्शकों के सामने लाइव परफॉर्म करेंगे. यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान को लेकर ओडिशा में मचा बवाल, स्थानीय संगठन ने दी धमकी

Share Now

\