Happy Kiss Day 2020: किस डे के मौके पर जमकर वायरल हो रहे हैं मोनालिसा, पवन सिंह, खेसारी और काजल राघवानी जैसे भोजपुरी सितारों के ये 7 सुपरहिट गानें

किस डे 2020 पर देखिए भोजपुरी के 7 सुपरहिट गाने. जो पूरी तरह से इसी को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

भोजपुरी गाने (Image Credit: YouTube)

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. रोज डे, प्रपोज डे, प्रॉमिस डे, हग डे के बाद अब किस डे (Kiss Day) आने जा रहा है. प्यार के इस सप्ताह में युवा खुलकर अपने पार्टनर के सामने अपना प्यार दिखा रहे हैं. वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के पहले आने वाले इन दिनों का भी खूब महत्त्व है. यही वजह है कि किस डे से पहले अब चुंबन (Kiss) पर बने गाने काफी सुनने को मिल रहे हैं. हिंदी के साथ कई भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) भी है जो चुंबन पर बने है और खूब पॉपुलर भी हुए हैं. खास बात ये भी है कि पवन सिंह, निरहुआ, खेसारी लाल यादव, मोनालिसा, काजल राघवानी और आम्रपाली जैसे भोजपुरी के बड़े स्टार्स पर ये गाने फिल्माए गए हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो चुके हैं.

तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि वो कौन से भोजपुरी गाने हैं जिसमें किस यानी चुम्मा शब्द का जमकर इस्तेमाल हुआ है और वो फैंस को बेहद पसंद भी आए हैं.

पांडे जी का बेटा

गन्ना बेचके चुम्मा लेब (सरकार राज)

एगो चुम्मा दे द (खिलाड़ी)

एगो चुम्मा ले ल राजा जी

चुम्मा से दिहाला उर्जा (जय वीरू)

कइसे में चुम्मा लियाईल बा (सरकार राज)

मिस कॉल मरातारू किस देबू कहो

जाहिर है अपने बोल्ड शब्दों और बड़े स्टार्स पॉवर के चलते ये सभी भोजपुरी गाने बेहद ही पॉपुलर हैं. जिन्हें लाखों लोग देख चुके हैं. इसमें से ज्यादातर गाने इन्ही स्टार्स ने गाए हैं. जिसके चलते फैंस इससे ज्यादा कनेक्ट कर पाए हैं.

Share Now

\