Happy Birthday Shah Rukh Khan: किंग ऑफ रोमांस के इन 10 डायलॉग से आप कर सकते हैं किसी को भी इम्प्रेस

औसत लुक होने के बावजूद भी शाहरुख खान का चार्म ही है जो दर्शक उनकी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं. इसी कारण कोई उन्हें किंग खान कहता है तो कोई किंग ऑफ रोमांस.

शाहरुख खान (Image Credit: Facebook)

बहाएं फैलाकर अपनी ठहरती आवाज से डायलॉग बोलते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सिल्वर स्क्रीन पर भले ही अपनी हिरोइनों को पटाने की कोशिश करते थे. लेकिन उनका ये अंदाज असल में थियेटर में बैठे दर्शकों का मन मोह लेते था. तभी तो औसत लुक होने के बावजूद भी शाहरुख खान का चार्म ही है जो दर्शक उनकी फिल्मों के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़ते हैं. इसी कारण कोई उन्हें किंग खान (King Khan) कहता है तो कोई किंग ऑफ रोमांस (King of Romance). तभी तो पिछले 3 दशक से शाहरुख बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में राज कर रहे हैं.

हालांकि हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख की कुछ फिल्में भले सिनेमाघरों में उम्मीद के मुताबिक ना कमाल दिखा पाई हो लेकिन उन्हें दोबारा देखने के लिए फैंस बेशक बेहद बेताब हैं. आज किंग ऑफ रोमांस अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको शाहरुख के 10 सबसे रोमांटिक डायलॉग बताने जा रहे हैं. जिसे बोलकर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

कुछ कुछ होता है

प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उसे कभी प्यार कर ही नहीं सकता. क्योंकि दोस्ती बिना तो प्यार होता ही नहीं, सिंपल प्यार दोस्ती है.

कल हो न हो

प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता. क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो.

कुछ कुछ होता है

हम एक बार जीते हैं. एक बार मरते हैं. शादी भी एक बार होती है और प्यार.. भी एक ही बार होता है.

दिलवाले

दिल तो सबके पास होता है लेकिन सब दिलवाले नहीं होते.

जब तक है जान

तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों  की लहराती  अंगड़ाइयां, नहीं भूलंगा मैं, जब तक है जान... जब तक है जान.

ओम शांति ओम

इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है, हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है

मोहब्बतें

मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है, हर मोड़ आसान नहीं होता, हर मोड़ पर खुशी नहीं होती, पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते फिर मोहब्बत का साथ क्यों छोड़ें.

वीर जारा

अगर कहीं भी कभी भी किसी दोस्त की जरूरत पड़े तो बस इतना याद रखना सरहद पार एक शख्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा

चलते चलते

याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में कोई खुश है क्योंकि तुम खुश हो.

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे

कोई भी सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर तुमको मुझसे नहीं छीन सकता, तुम मेरी हो.. सिर्फ मेरी.

 

Share Now

\