Happy Birthday Bobby Deol: बेटे के साथ 51वां जन्मदिन मना रहे हैं बॉबी देओल, देखिए टैलेंटेड एक्टर के 5 बेहतरीन गाने

बॉबी देओल अपना 51वां जन्मदिन मनाने के लिए न्यूयॉर्क में अपने बड़े बेटे के पास पहुंचे हैं. जहां से उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है.

बॉबी देओल (Image Credit: Instagram)

बॉबी देओल (Bobby Deol) आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. ये बर्थडे बॉबी देओल (Bobby Deol Birthday) के  लिए बेहद ही स्पेशल है क्योंकि इस खास मौके को अपने बड़े बेटे आर्यमान के साथ न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉबी देओल के मुताबिक वो पिछले काफी दिनों से लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में अपने जन्मदिन को उन्होंने परिवार के करीब मनाने का फैसला किया है. टाइम्स नाउ से खास बातचीत में बॉबी देओल ने माना कि आज वो भी भले 51 साल के हो गए हो लेकिन काम को लेकर उनकी भूख और भी बढती जाती रही है. मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे और दमदार एक्टर सनी देओल के भाई बॉबी देओल के लिए बॉलीवुड में एंट्री तो बेहद ही आसान रही और उन्हें कई अच्छे रोल भी ऑफर भी ऑफर हुए. उन्होंने इस दौरान बरसात, सोल्जर, दिल्लगी, बिच्छू, गुप्त, हमराज, अजनबी जैसी कई बेहतरीन फिल्में की.

हालांकि एक वक्त ऐसा भी आया जब इस एक्टर के पास कोई काम नहीं था. जिसके चलते वो बेहद हताश भी हो गए थे. कहते है कि इस दौरान उन्हें शराब की लत भी लग गई जिसके चलते परिवार काफी परेशानियों से भी गुजरा. बॉबी के मुताबिक इसके पीछे की वजह भी वहीं थे. शर्मीले नेचर, केयरलेस अंदाज के चलते उन्होंने जबरदस्ती किसी के साथ दोस्ती नहीं बनाई और कई अच्छे ऑफर को भी नजरअंदाज कर दिया. जिसके चलते उन्हें मुश्किल वक्त से गुजरना पड़ा.

लेकिन अब बॉबी देओल के लिए अच्छा टाइम शुरू हो चुका है. वो पहले से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं जिसका रिजल्ट भी उन्हें मिल रहा हैं. बॉबी देओल को हाल ही में सलमान खान की फिल्म रेस 3 और अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में देखा गया था. बॉबी देओल के जन्मदिन पर देखिए उनकी फिल्मों के 5 बेस्ट गाने.

हमको सिर्फ तुमसे प्यार है (बरसात)

दुनिया हसीनों का मेला (गुप्त)

सोल्जर सोल्जर (सोल्जर)

मेरी जिंदगी में (अजनबी)

कोई जाने को ना जाने (और प्यार हो गया)

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल के हाउसफुल की अगली सीरीज में भी नजर आने जा रहे हैं. इसके साथ ही उनके वेब शो में काम करने की खबरें हैं.

 

Share Now

\