कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लोगों को अपनी नॉर्मल लाइफ छोड़कर अब नए तौर तरीकों से रहना पड़ रहा है. जिसमें सोशल डिस्टेंस बेहद ही अहम हो रखा है. ऐसे अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने की सलाह देते दिखाई दिए. दरअसल लॉकडाउन में सलमान पिछले कई महीनों से अपने फार्महाउस पर रह रहे थे. लेकिन अनलॉक में सलमान मुंबई (Mumbai) लौट आए हैं. यही वजह है कि उनकी हर मूवमेंट पैपराजी के लिए बेहद ही खास बनी हुई है. ऐसे में जब सलमान खान भाई सोहेल के घर पधारे बाप्पा के विसर्जन के लिए पहुंचे तो पैपराजी उनकी फोटो लेने के लिए एक्साईटेड हो उठे. हर बार की तरह सलमान इस बार भी काफी हैंडसैम लग रहें थे. हालांकि सलमान इस दौरान मास्क पहन रखा था. फिर भी वो काफी कमाल के लग रहें थे.
लेकिन इस बार पैपराजी को सलमान कभा चुनाव" target="_blank">चुनाव