फिल्म '83 से साकिब सलीम का कैरेक्टर पोस्टर हुआ रिलीज, निभा रहे हैं इनका किरदार
साकिब सलीम (Photo Credits: Instagram)

क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के किरदार में ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) और के. श्रीकांत (K. Shrikant) के रूप में जीवा का पोस्टर रिलीज करने के बाद, फिल्म '83’ के निर्माताओं ने अब मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) की भूमिका में साकिब सलीम (Saqib Saleem) का पोस्टर रिलीज कर दिया है.

फिल्म '83' के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर यह नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा ,"मैन ऑफ द मैच जिसनें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को जीत की ओर लाया. पेश है मोहिंदर जिमी अमरनाथ."

ये भी पढ़ें: ’83’ की शूटिंग खत्म होने के बाद भावुक हुए साकिब सलीम, कहा- फिल्म के अंतिम दिन की शूटिंग काफी भावनात्मक रही

दिन प्रतिदिन फिल्म '83 अपनी रिलीज के करीब पहुंच रही है, ऐसे में निर्माता इस बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के पोस्टर्स के साथ फैंस को उत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म में प्रतिष्ठित कपिल देव की भूमिका निभा रहे है तोह वही , सुनील गावस्कर के रूप में ताहिर राज भसीन, मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम, संदीप पाटिल के रूप में चिराग पाटिल, जबकि दीपिका पादुकोण फिल्ममें रोमी यानी कपिल देव (Kapil Dev) की पत्नी की भूमिका में एक कैमियो अवतार में नजर आएंगी.

कबीर खान निर्देशित '83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. यह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और निर्देशक कबीर खान (Kabir Singh) दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज है.