Farah Khan’s Holi Remark Sparks Controversy: फराह खान ने होली को बताया ‘छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल’, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों विवादों में घिर गई हैं. रियलिटी कुकिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक हालिया एपिसोड में फराह ने होली को 'छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल' कहकर सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी.

Farah Khan’s Holi Remark Sparks Controversy: फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों विवादों में घिर गई हैं. रियलिटी कुकिंग शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक हालिया एपिसोड में फराह ने होली को 'छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल' कहकर सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर पैदा कर दी. उनके इस बयान को अपमानजनक और संवेदनहीन बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फराह खान की कड़ी आलोचना की है. शो में, जब वह कंटेस्टेंट गौरव खन्ना से बातचीत कर रही थीं, तब उन्होंने कैमरे की तरफ देखते हुए कहा, "सारे छपरी लोगों का फेवरेट फेस्टिवल होली होता है." इस बयान के बाद फराह को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा, जहां कई लोगों ने इसे "शर्मनाक" और "भारतीय संस्कृति का अपमान" बताया.
फराह खान ने अब तक नहीं दी सफाई
फराह खान ने इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. वह 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में जजेस रणवीर ब्रार और विकास खन्ना के साथ शो होस्ट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने सानिया मिर्जा के बेटे इज़हान को लेकर भी एक मजाक किया था, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रही थीं.
'शर्मनाक'
'पाखंडी'
'हिंदू त्यौहार का अनादर'
'रोगी मानसिकता'
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के अन्य कंटेस्टेंट
इस शो में उषा नाडकर्णी, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली और फैसल शेख जैसे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. यह शो सोनी टीवी और सोनी लिव पर हर रोज रात 8 बजे प्रसारित होता है.