तैमूर अली खान की कुछ क्यूट तस्वीरें (Photo Credits : Yogen Shah)
मीडिया फोटोग्राफर्स और सोशल मीडिया पर फैंस के लाड़ले स्टारकिड तैमूर अली खान की लेटेस्ट फोटोज अब शायद हम ना ही देख पाएं. दरअसल, तैमूर को लेकर सैफ अली खान और करीना कपूर इन दिनों काफी चिंतित हैं और इसलिए तैमूर की फोटोज क्लिक न किए जाने को लेकर वो कोशिशों में जुटे हुए हैं. मीडिया में आई ताजा खबरों की मानें तो सैफ और करीना ने मीडिया से अनुरोध किया है कि अब वो तैमूर की फोटोज क्लिक न करें.
फिल्मफेयर पर छपी खबर के अनुसार, तैमूर की बढ़ती उम्र के साथ सैफ और करीना इस बात से परेशान हैं कि तैमूर को मिल रही मीडिया अटेंशन का असर उनकी आम जिंदगी पर न तक पड़े. जब तक तैमूर छोटे थे तब तक तो फोटोज क्लिक करना सभी के लिए मजेदार थे लेकीन अब वो चीजों को समझने लगे हैं. ऐसे में वो नहीं चाहते कि तैमूर पर अभी से स्टारडम का असर पड़े. इसी बात को लेकर वो पापराजी से तैमूर की फोटोज न खींचने को कह रहे हैं.
आपको बता दें कि तैमूर की एक झलक को कैप्चर करने के लिए मीडिया हर जगह मौजूद रहती है. उनके प्ले स्कूल से लेकर उनके घर के बाहर अक्सर मीडिया उनकी फोटोज लेने के लिए तैयार रहती है.
तैमूर को मिल रही मीडिया अटेंशन पर उनकी दादी शर्मीला टैगोर ने भी चिंता जताई थी. एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था कि तैमूर अभी बच्चे हैं और उनकी पर्सनल लाइफ में मीडिया को इस तरह से दखल नहीं देना चाहिए.