Video: निक जोनस के कॉन्सर्ट पर फैन ने उनपर फेंकी अपनी ब्रा तो प्रियंका चोपड़ा ने किया ये काम
निक जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थी जब ऑडियंस में से एक फैन ने उनपर अपनी ब्रा फेंक दी
अमरीकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) अपने एटलांटा (Atlanta) कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे जब ऑडियंस में से एक फैन ने उनपर अपनी ब्रा फेंक दी. मजे की बात ये थी कि इस कॉन्सर्ट में निक की पत्नी प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थी और उनके सामने ही उस फैन ने ये हरकत कर दी. खास बात ये थी कि प्रियंका ने भी इस बात को कैंडिड मूड में लिया और उस ब्रा को पास कर दिया.
सोशल मीडिया पर इस कॉन्सर्ट से एक वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें प्रियंका ब्लू कलर की उस ब्रा को उठाती हुईं नजर आ रहीं हैं.
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में प्रियंका उस ब्रा को उठाकर अपने पति निक को मजे से पास करती हुईं नजर आईं. बताया जा रहा है कि प्रियंका ने पहली बार जोनस ब्रदर्स (Jonas Brothers) का कॉन्सर्ट अटेंड किया और ऐसे में वो यहां काफी खुश नजर आ रहीं थी.
आपको बता दें कि हाल ही में प्रियंका निक समेत अपने ससुरालवालों के साथ मियामी में छुट्टियां मनाती हुईं नजर आईं थी. इसी बीच निक और उनके तलाक की अफवाह भी मीडिया में वायरल हुई जिसे पढ़ने के बाद प्रियंका काफी हद तक परेशान हो गईं. इसे लेकर हाल ही में खबर आई कि प्रियंका ने इस अफवाह को फैलाने वाले मीडिया पब्लिकेशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.