'नरेंद्र मोदी बायोपिक' को लेकर उमर अब्दुल्ला अब्दुल्लाह ने उड़ाया विवेक ओबेरॉय का मजाक, कहा- सलमान खान होता तो क्या मजा आता
उमर अब्दुल्लाह. विवेक ओबेरॉय और सलमान खान (Photo Credits: Facebook)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन और राजनीति में उनके सफ़र को दर्शाती उनकी बायोपिक फिल्म 'नरेंद्र मोदी बायोपिक' (Narendra Modi Biopic) पर काम जोरों शोरों से चल रहा है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी के लीड रोल में नजर आएंगे. हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुंबई में इस फिल्म से पीएम मोदी (PM Modi) के अवतार में विवेक ओबेरॉय का फर्स्ट लुक लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में सुरेश ओबेरॉय (Suresh Oberoi) और फिल्म के मेकर्स भी शामिल थे. फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को विवेक ने ट्विटर पर भी शेयर किया था.

इंटरनेट पर विवेक का फर्स्ट लुक देखने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन्स देने लगे. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने इसे देखने के बाद अपन खुशी जाहिर करते हुए विवेक की सराहना की वहीं कुछ लोगों ने जमकर विवेक का मजाक उड़ाया. इनमें से एक जम्मू कश्मीर के पुर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी थे. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट लिखकर इस फिल्म और विवेक ओबेरॉय, दोनों का ही मजाक उड़ाया.

ये भी पढ़ें: FIRST LOOK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवतार में विवेक ओबेरॉय, पहचान पाना है मुश्किल

उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट लिखकर कहा, "जिंदगी बड़ी कठोर है. एक तरफ जहां डॉक्टर मनमोहन सिंह को अनुपम खेर जैसा व्यक्ति मिला वहीं बेचारे मोदीजी को विवेक ओबेरॉय के साथ सेटल होना पड़ा. सलमान खान होता तो क्या मजा आता."

इसपर कुछ लोगों ने उमर अब्दुल्ला का मजाक उड़ाते हुए कहा कि तुम्हारी बायोपिक में कमाल रशिद खान होंगे.

आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर काम शूरू कर दिया गया है और जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए पेश की जाएगी.