प्यार सभी को होता है दिल सभी का टूटता है: अविनाश तिवारी

फिल्म ‘लैला मजनू’ में मजनू का किरदार निभाने वाले अविनाश तिवारी ने सच्चे इश्क को लेकर अपनी ये भावनाएं व्यक्त की हैं

अविनाश तिवारी (Photo Credits: Instagram)

फिल्म ‘लैला मजनू’ से एक्टर अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. इस फिल्म को लेकर अविनाश और तृप्ति जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म के लिए अविनाश ने मीडिया से बातचीत जब उन्होंने लव और रिलेशनशिप्स  को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की. अविनाश ने बताया कि मजनू के इंटेंस रोल में ढलना भी उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था.

लेटेस्टली से बातचीत के दौरान अविनाश ने कहा, “मजनू एक ऐसा किरदार है जो लैला को देखते ही सब कुछ भूल जाता है. मानों उसकी दुनिया थम सी गई है और उसे तो बस अपनी लैला का ही ख्याल रहता है. ये फिल्म सच्चे इश्क की कहानी को बयां करती है और इसलिए ये किरदार हम सभी के लिए बेहद खास है.”

जब अविनाश से पूछा गया कि क्या असल जिंदगी में भी कभी उन्हें मजनू जैसी ही भावनाएं महसूस हुई हैं? क्या उन्होंने भी कभी किसी से प्यार किया है? इस सवाल पर अविनाश ने कहा, “देखिए ये बात तो सच है. हम सभी को जिंदगी में कभी न कभी प्यार होता है और साथ में हमारा दिल भी टूटता है. हम सब इस दौर से गुजरते हैं.”

आपको बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस फिल्म के साथ साजिद अली बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म का स्क्रीनप्ले साजिद और उनके भाई इम्तियाज अली ने मिलकर लिखा है. फिल्म का निर्माण एकता कपूर, शोभा कपूर और प्रीती अली ने लिया है. सच्चे इश्क की ये दास्तां 7 सितंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\