Viral: 'कसौटी जिंदगी की 2' के सेट से Leak हुई प्रेरणा की तस्वीर, दिखा अनोखा लुक
'कसौटी जिंदगी 2' के सेट से लीक हुई तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

श्वेता तिवारी और सीजेन खान ने सन 2000 के दौरान टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. इस शो को फैंस काफी पसंद करते थे और उस समय ये बेहद हिट भी हुआ. अब कई साल के बाद एक बार फिर इस शो को दर्शकों के लिए पुनर्जीवित किया जा रहा है. इस बार शो में जहां एरिका फर्नांडिज की भूमिका में दिखेंगी वहीं अनुराग बासु की भूमिका पार्थ समथान निभा रहे हैं. इस शो के लिए शूटिंग भी शुरू आकर दी गई और अब दर्शक इसे देखने का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं.

आपको बता दें कि इस शो के सेट से प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिज की फोटो इंटरनेट पर लीक हो गई है. फोटोज में एरिका बंगाली लुक में नजर आ रही हैं. एरिका ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहली हुईं नजर आईं.

बताया जा रहा है कि वो इस शो के लिए पार्थ के साथ मुंबई से सटे पालघर इलाके में शूट कर रही हैं. एरिका ने टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई और अब वो लोगों के सामने एक नए अंदाज में नजर आएंगी.

एक तरफ जहां दर्शकों ने श्वेता तिवारी और सीजेन खान के काम को खूब सराहा वहीं क्या अब एरिका और पार्थ अपने किरदार के साथ न्याय कर पाएंगे? ये तो आनेवाले समय ही बताएगा. ये शो 10 सितंबर से ऑन एयर होगा. शो को हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित किया जाएगा.