मियामी में पति के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, फोटोज हुई वायरल

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी को 4 महीने हो चुके हैं. लेकिन अब दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शादी के बाद दोनों दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं...

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की शादी को 4 महीने हो चुके हैं. लेकिन अब भी दोनों एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शादी के बाद दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक जोनास की लाइफ से जुड़ी कुछ पर्सनल बातें शेयर की थी. उन्होंने कहा था कि वो और निक जब दूर होते हैं तो सेक्स चैट करते हैं. प्रियंका ने बताया कि शादी के वक्त उन्हें दुल्हन के अवतार में देखकर निक बहुत ज्यादा रोए थे. इस बार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मियामी (Miami) में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों ने हॉलिडे की फोटोज अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

तस्वीरों में निक और प्रियंका बहुत ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. निक ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'तुम मेरी सनशाइन हो, तो वहीं प्रियंका ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की है. तस्वीरों में दोनों एक साथ बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों से साफ पता चलता है कि दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनकी बॉन्डिंग बहुत मजबूत है. आइए आपकों दिखाते हैं निक और प्रियंका की कुछ रोमांटिक तस्वीरें.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की इस रोमांटिक फोटो ने इंटरनेट पर जीता फैंस का दिल

आपको बता दें कि इस साल प्रियंका का शेड्यूल बहुत बीजी है, बीजी शेड्यूल से वक्त निकालकर प्रियंका अपने पति के साथ टाइम स्पेंट कर रही हैं.  उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर लीड रोल में हैं. शादी के बाद प्रियंका की ये पहली फिल्म है.

Share Now

\