#MeToo: सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस ने लगाया निर्देशक विपुल शाह पर आरोप, कहा- 'जब भी मैं उनके ऑफिस जाती थी, वो मुझे Kiss करने की कोशिश करते थे'
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस एल्नाज नौरोजी ने निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. मिडडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विपुल शाह हमेशा उन्हें गलत तरीके से टच करने की कोशिश करते थे और उन्होंने कई बार उन्हें किस करने का भी प्रयत्न किया
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस [Poll ID="null" title="undefined"] ने निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. मिडडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विपुल शाह हमेशा उन्हें गलत तरीके से टच करने की कोशिश करते थे और उन्होंने कई बार उन्हें किस करने का भी प्रयत्न किया. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में एक किरदार के लिए उनके नाम पर विचार किया जा रहा था. एल्नाज नौरोजी के मैनेजर ने उनसे कहा था कि फिल्म में सेकंड फीमेल लीड का रोल उन्हें मिल सकता है. कुछ दिन बाद मुंबई के एक बीच पर एल्नाज का ऑडिशन लिया गया. विपुल शाह ने उन्हें फिर से मिलने के लिए ऑफिस बुलाया . उनका कहना था कि उन्हें एल्नाज की एक्टिंग पसंद नहीं आई और उन्हें दोबारा ऑडिशन देना होगा.
एल्नाज ने आगे कहा कि, "जब मैं उनसे उनके ऑफिस में दोबारा मिली, उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की. मैं पीछे हट गई और मैंने उन्हें धक्का दिया लेकिन उन्होंने माफ़ी नहीं मांगी." एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, "मुझे बाद में पटियाला बुलाया गया. मैंने दोबारा ऑडिशन दिया. उन्होंने मुझे उनके कमरे में आने को कहा ताकि वो मुझे स्क्रिप्ट सुना सकें. इस दौरान उन्होंने मुझे गलत तरीके से टच किया."
यह भी पढ़ें: - #MeToo: अब इस सिंगर ने भी अनु मलिक पर लगाया आरोप, कहा- काम देने के बदले में की थी Kiss की डिमांड
अगले 2 महीने तक एल्नाज ने रोल मिलने का इंतजार किया लेकिन विपुल शाह लगातार इस बात को टाल रहे थे. साथ ही विपुल शाह ने उन्हें 'सेक्रेड गेम्स' में मिले रोल को भी ठुकराने को कहा था. एल्नाज ने आगे कहा कि, "जब भी मैं उनके ऑफिस जाती थी, वो मेरे साथ गलत व्यवहार करते थे. वो मुझे गलत तरीके से छूते थे और मुझे किस करने की कोशिश करते थे. मैं यह सब सिर्फ इसलिए बता रही हूं ताकि ऐसे लोग अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल न करें."