टेलीविजन हस्ती एलेन डीजेनेरस (Ellen DeGeneres) को इस साल के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में कैरल बर्नेट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (Hollywood Foreign Press Association) ने सोमवार को इसकी घोषणा की है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉमेडियन, अभिनेत्री, निर्माता और टॉक शो की होस्ट एलेन इसकी दूसरी प्राप्तकर्ता हैं, पहला अवॉर्ड इसी नाम की कैरल बर्नेट को जनवरी में मिला था.
अवॉर्ड को एचएफपीए के निदेशक मंडल द्वारा चुना जाता है और हर साल एक ऐसे व्यक्तित्व को यह प्रस्तुत किया जाता है जिन्होंने टेलीविजन माध्यम या ऑफ स्क्रीन को अपना अमूल्य योगदान दिया है.
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म एनाबेल कम्स होम देखने आए 77 साल के व्यक्ति की हुई मौत
अपने एक बयान में एचएफपीए के अध्यक्ष लोरेंजो सोरिया ने कहा, "एलेन डी जेनेरस को कैरल बर्नेट अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन खुश है."