Drugs Case और Money Laundering मामले में अभिनेत्री Rakul Preet Singh की मुश्किले बढ़ी, ED ने भेजा समन, जानें कब होगी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को चार साल पुराने मादक पदार्थो की तस्करी और खपत के मामले में 19 दिसंबर को तलब किया. ईडी ने पिछले साल भी इस सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया था.
नई दिल्ली, 16 दिसम्बर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को चार साल पुराने मादक पदार्थो की तस्करी और खपत के मामले में 19 दिसंबर को तलब किया. ईडी ने पिछले साल भी इस सिलसिले में उनका बयान दर्ज किया था. Pathaan Controversy: हिंदू संगठनों के बाद उलेमा बोर्ड ने भी किया 'पठान' का विरोध, कहा- फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे
एक सूत्र ने कहा, "अभिनेत्री को 19 दिसंबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. रकुल प्रीत से ईडी ने 2 सितंबर, 2021 को पूछताछ की थी. इस मामले में कई तेलुगु अभिनेताओं से भी पूछताछ की गई थी." एंटी-मनी-लॉन्ड्रिंग एजेंसी पिछले चार वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी और खपत के इस मामले की जांच कर रही है, जब एलएसडी और एमडीएमए और अन्य नशीले पदार्थो की आपूर्ति करने वाले हाई-एंड ड्रग्स कार्टेल का 2017 में तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग द्वारा भंडाफोड़ किया गया था.
वर्तमान मामला ईडी द्वारा उस मामले के आधार पर दर्ज किया गया था, जब यह पाया गया कि उस ड्रग कार्टेल के पैसे को विभिन्न चैनलों के माध्यम से लूटा गया था.