राहत फतेह अली खान पर लगा स्मगलिंग करने का आरोप, ED ने जारी किया नोटिस
पाकिस्तान के फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान पर एक गंभीर आरोप लगा है. खबरों की माने तो उन्होंने तकरीबन तीन साल तक भारत में फॉरेन करेंसी की स्मगलिंग की है. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में राहत फतेह अली खान को 3,40000 यूएस डॉलर मिले थे
फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) पर एक गंभीर आरोप लगा है. खबरों की माने तो उन्होंने तकरीबन तीन साल तक भारत में फॉरेन करेंसी की स्मगलिंग की है. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में राहत फतेह अली खान को 3,40000 यूएस डॉलर मिले थे. फिर उन्होंने 225000 डॉलर की स्मगलिंग की. इसके बाद ED ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है. ED ने 2 करोड़ 61 लाख रुपये की रकम को लेकर जवाब मांगा है. अगर ईडी को राहत फतेही अली खान का जवाब सही नहीं लगा तो उनपर 300 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही जुर्माना न देने पर उन्हें भारत में बैन भी किया जा सकता है.
इससे पहले भी राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा था. साल 2011 में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उन्हें सवा लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया था.
यह भी पढ़ें:- सोनू निगम का विवादित बयान, 'काश! पाकिस्तान में पैदा हुआ होता.'
आपको बता दें कि राहत फतेह अली खान ने कई पॉपुलर बॉलीवुड गानों में अपनी मधुर आवाज दी है. इस सूची में 'रश्के कमर', 'दिल तो बच्चा है जी', 'लागी तुझसे मन की लगन', 'मैं जहां रहूं' और 'जग घूमिया' जैसे गानों का शुमार है. उनकी सुरीली आवाज दर्शकों को काफी अच्छी लगती है.