अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक ने दी फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं

बॉलीवुड में दशहरा का पर्व हमेशा से ही बेहद खास रहा है. फिर चाहे फिल्म की कहानी हो या बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई की. ये पर्व बेहद ही अपनी छाप छोड़ता है.

करण जौहर, अजय देवगन और अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

आज पूरे देश में दशहरा (Dussehra) का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म (Hindu Region) में इस त्योहार का खास महत्त्व है. अश्विन मास के शारदीय नवरात्र में मां भगवती की 9 दिनों तक पूजा करने के बाद विजयदशमी (Vijayadashami) का पर्व मनाया जाता है. तो वहीं इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का अंत किया था. ऐसा मान्यता है कि लोग दशमी के रोज रावण को जलाकर बुराई का अंत करते हैं. बुराई पर अच्छाई के जीत के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व पर पूरा देश सभी को बधाईयां दे रहा है.

ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को दशहरा की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में अजय देवगन, अक्षय कुमार और करण जौहर समते कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दशहरा की बधाई दी है. तो आइए देखते है कि किस सेलेब्स ने क्या लिखा.

अक्षय कुमार

अजय देवगन

करण जौहर

आपको बता दे कि बॉलीवुड में दशहरा का पर्व हमेशा से ही बेहद खास रहा है. फिर चाहे फिल्म की कहानी हो या बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई की. ये पर्व बेहद ही अपनी छाप छोड़ता है. ऐसा ही कुछ इस दशहरा पर भी देखने को मिल रहा है. दशहरा के मौके पर रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर धमाल रही हैं. इस फिल्म ने अब तक 166 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.

Share Now

\