Dream Girl Movie Review: सभी के सपनों की रानी बने आयुष्मान खुराना की ये कहानी आपको कर देगी लोटपोट, एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरी है फिल्म
'ड्रीम गर्ल' मूवी रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)

Dream Girl Movie Review: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) कल सभी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म के साथ आयुष्मान एक बार फिर एक नई कहानी और नए कॉनक्सेप्ट को लेकर दर्शकों के सामने पेश हो रहे हैं. लेकिन इस फिल्म को देखने से पहले पेश है इसका रिव्यू.

कास्ट: आयुष्मान खुराना, नुसरत भरुचा, मनजोत सिंह, अन्नू कपूर और विजय राज.

निर्देशक: राज शांडिल्य (Raj Shaandilyaa)

कहानी: इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में सेट की गई है. ये कहानी है करम सिंह नाम के एक ऐसे नौजवान कि जो बेरोजगारी से परेशान है. उसके पिता पर काफी सारा लोन बकाया है और ऐसे में वो नौकरी की तलाश में है. इसी के चक्कर में वो फ्रेंडशिप कॉल सेंटर जॉइन कर लेता है. बचपन से ही रामलीला में सीता का किरदार निभाने वाला करम महिलाओं की आवाज निकालने में माहिर है. ऐसे में वो अपने इस काम में काफी सफलता हासिल करता है. पूजा नाम की महिला बनकर वो लोगों का हमदर्द बनता है और उनके जिंदगी में रंग भरता है. किसी के लिए वो दोस्त का काम करता है तो किसी के लिए प्रेमिका का. ऐसे में करम के लिए परेशानी तब खड़ी होती है जब उसे एहसास होता है कि पूजा के रूप में वो जाने-अनजाने में लोगों की जिंदगी बिगाड़ रहा है और इसका बुरा प्रभाव उसकी अपनी जिंदगी पर भी हो रहा है. इसके बाद करम अपनी असली प्रेमिका माही को सारी सच्चाई बताता है और उसके कारण लोगों की जिंदगी में आए भूचाल का भी अंत करने निकल पड़ता हैं.

अभिनय: इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने साबित कर दिया है कि वो एक्टर के तौर पर बेहद वर्सटाइल हैं. जिस तरह से पूजा बनकर वो लोगों को अपनी आवाज और अदाओं से घायल कर रहे हैं, ये आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा. करम के किरदार उन्होंने बखूभी निभाया है और शुरू से लेकर आखिरी सीन तक वो हमें खूब एंटरटेन करते हैं. इसी के साथ नुसरत ने भी बढ़िया काम किया है. एक्सप्रेशन और इमोशन को पेश करने के मामले में वो और बेहतर काम कर सकती थी. इसी के साथ फिल्म में अन्नू कपूर का किरदार भी बेहद कॉमिक है. जिस तरह से वो अपने किरदार, उसकी भाषा और अपने डायलॉग्स को पकड़े हुए हैं, वो काबिल-ऐ-तारीफ है. इसी के साथ मनजोत सिंह और विजय राज, इन दोनों की कॉमिक टाइमिंग फिल्म में देखने लायक है.

म्यूजिक: म्यूजिक की बात करें तो मीत ब्रदर्स ने यहां उम्दा काम किया है. फिल्म के सॉंग्स  'राधे राधे' (Radhe Radhe) और 'दिल का टेलीफोन' (Dil Ka Telephone) आपको बेहद पसंद आएगा. फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है और इसकी कहानी को और भी मनोरंजक बनाती है.

फाइनल टेक: आयुष्मान खुराना इस फिल्म की जान हैं. जिस तरह से पूजा के किरदार को उन्होंने निभाया है, ये आपको बेहद एंटरटेन करेगा. फिल्म की खासियत है इसके डायलॉग्स और एक्टर्स की कॉमिक टाइमिंग्स. अन्नू कपूर, विजय राज और मनजोत सिंह अपने कॉमिक अंदाज से आपको हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. हमेशा कुछ यूनिक करने वाले आयुष्मान ने एक बार फिर अपने इस किरदार से दिल जीत लिया है. फिल्म के अंत के सीन्स को और भी मजेदार बनाया जा सकता है. आयुष्मान और नुसरत की ये फिल्म कॉमेडी, एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरपूर है. हमारी राय में आपको भी ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए.

Rating:3.5out of 5