Diwali 2019 Bhojpuri Songs: खेसारी लाल यादव-अक्षरा सिंह के इन दिवाली सॉन्ग्स के साथ मनाए त्योहार का जश्न, देखें Video
हर साल सभी को दीपावली के इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है और इस साल भी इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. कहीं दीये तैयार किए जा रहे हैं तो रहीं रंगोली बने जा रही है. आप भी भोजपुरी के इन हिट गानों के साथ मनाएं खुशियों का ये त्योहार.
Diwali 2019 Bhojpuri Songs: दीपावली (Deepawali) का ये त्योहार करीब आ चूका है और सभी लोग इसे लेकर जोरों शोरों से तैयारियों में जुटे हुए हैं. बाजारों में आकर्षक और विविध प्रकार के लैंटर्न देखने को मिल रहे हैं. इसी के साथ घर-घर में स्वादिष्ट व्यंजन भी बनना शुरू हो चुका है. हर साल लोगों को रौशनी से भरे इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में हमारे भोजपुरी कलाकारों ने भी इस फेस्टिवल को भी सुंदर बनाने के लिए कई ऐसे गानें पेश किए हैं जो आपके इस त्योहार का रंग दोगुना कर देंगे.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के इन गानों को इंटरनेट पर धूम है.
दिवाली के लिए खासतौर पर तैयार किए गए ये गानें एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल (Viral) हो रहे हैं और लोग इन्हें सुन रहे हैं.
अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव के सॉन्ग 'अबकी दिवाली में मिले अइह' ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया है. इसी के साथ उनका सॉन्ग 'संगहे मिली जुली करके पूजनिया' भी काफी हिट हुआ है.
यूट्यूब पर सॉन्ग 'जान हैप्पी दिवाली' की भी काफी चर्चा है. गानें में डीजे रीमिक्स भी देखने को मिलता है और इसी के साथ इसे रोमांटिक टच दिया गया है.
खेसारी लाल यादव के सॉन्ग 'ऐ राजा आजा दिवाली में' को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे सुन रहे हैं. आप भी सुनें उनका ये सॉन्ग.
खेसारी लाल यादव के कई ऐसे दिवाली सॉन्ग्स इंटरनेट पर सुनने को मिले हैं. उनका एक गाना 'पापा लइहें पटाका' फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और काफी वायरल भी हो रहा है.
इस दिवाली पर इन गानों के साथ खुशियों के इस त्योहार को जमकर सेलिब्रेट करें और एक दूसरे के साथ इस त्योहार को मिठास को बांटें. दिवाली के बाद हम जल्द ही आपके लिए भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhat Songs) लेकर आएंगे, बनें रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.