दीपिका पादुकोण का TikTok Video हुआ Viral, रणवीर सिंह की तरह बनी कूल ड्यूड रैपर

दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक' को हर तरफ प्रमोट करने में जुटी हुई हैं. हाल ही में इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने पॉपुलर टिकटोक ऐप भी ज्वाइन किया जहां उनके कुछ मजेदार वीडियोज भी देखने को मिले हैं.

दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

Deepika Padukone TikTok Videos: दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ अपनी फिल्म 'छपाक' को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं. हाल ही में इसका प्रचार करने उन्होंने टिक टोक ऐप जॉइन किया है जिसपर उनके कुछ मजेदार वीडियोज भी देखने को मिले हैं. दीपिका ने एक लेटेस्ट वीडियो इस ऐप पर शेयर किया है जिसमें वो अपने पति रणवीर सिंह की तरह ही 'गली बॉय' स्टाइल में रैप करती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो में दीपिका एक शख्स के साथ अपने स्टाइलिश अंदाज में रैपर बनी हुई हैं. इंटरनेट पर उनका ये अंदाज काफी वायरल भी हो रहा है.

@deepikapadukoneabhi thoda raap shaap kartein hein!🎤 @motivationkimachine♬ original sound - deepikapadukone

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सलमान खान के शो पर मेकर्स से हुई ये गलती, शूट किये बिना चली गईं दीपिका पादुकोण?

इसके अलावा दीपिका का एक और वीडियो देखने को मिला था जिसमें एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के साथ 'नागिन' सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

बात करें फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) तो इसमें दीपिका विक्रांत मेसी के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को बयां करती है जिसका निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. ये फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\