एक समय था जब दीपिका और रणबीर बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे. इन दोनों के ब्रेकअप ने फैन्स को हैरान कर दिया था. इन दिनों जहां दीपिका रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं, वहीं रणबीर और आलिया की नजदीकियां भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसी बीच हाल ही में दीपिका ने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. यह तस्वीर उन्होंने वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में दीपिका के साथ रणबीर को देखा जा सकता है. दीपिका रणबीर की फोटो क्लिक करती हुई नजर आ रही हैं.
दीपिका के कुछ फैन्स इस बात से नाराज है कि उन्होंने रणवीर की बजाय एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ तस्वीर शेयर की है. एक यूजर ने उनकी इस पिक पर कमेंट करते हुए लिखा कि," दीपिका आपको क्या हो गया है जो आपने अपने एक्स के साथ फोटो [पोस्ट की है. आपको उनकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए जो आपको दिल से प्यार करता है. मुझे रणवीर की लिए काफी बुरा लग रहा है.
एक और व्यक्ति ने लिखा कि, "रणबीर इतनी अटेंशन डिजर्व नहीं करते. रणवीर आपसे बहुत प्यार करते हैं. आप दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं."
एक यूजर ने इसको मूर्खतापूर्ण कार्य बताया.
आपको बता दें कि यह तस्वीर तब की है जब दीपिका और रणबीर फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग कर रहे थे. इम्तिआज अली ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी.