दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपनी शादी के बाद बेहद खुश हैं. रणवीर को अपना जीवनसाथी चुनने पर और उनके शादी करने पर दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि शादी अपने आप में एक सुंदर उत्सव है और हमारी तरफ से एक प्रकार से जश्न खत्म हो चुका है. लेकिन दिसंबर त्योहारों का समय होता है और नव-विवाहित होने के नाते यह जश्न अभी जारी रहेगा."
इसके बाद दीपिका ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने शादी के बाद रणवीर सिंह का नाम बदल दिया है. दीपिका ने एक मीडिया पब्लिकेशन को दिए हुए इंटरव्यू में कहा कि शादी के बाद उन्होंने रणवीर का नाम बदलकर, 'रणवीर सिंह पादुकोण' कर दिया है. जी हां ! आपने सही सुना. सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा क्योंकि अब तक चली आ रही प्रथा के अनुसार, विवाह के बाद लड़की अपने नाम के आगे अपने पति का सरनेम जोड़ती आई हैं.
लेकिन दीपिका और रणवीर ने तो मानों इस मामले में एक नया ट्रेंड सेट कर दिया. दीपिका ने अपना सरनेम न बदलकर रणवीर को ही अपना सरनेम दे दिया. दीपिका ने इस बात का खुलासा खुद किया है जिसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर देखने को मिला है.
गुरुवार को 'निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्डस 2018' में शरीक होने पहुंची दीपिका ने शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव पर कहा, "मुझे लगता है कि इस पर बातचीत लंबी होगी लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि मैं सभी प्यार की आभारी हूं." दीपिका पांच जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगी.
इसी के साथ दीपिका ने वेडिंग के बाद अपने पहले जन्मदिन को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता. अभी हमारी कोई योजना नहीं है अभी हम रणवीर की फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं."
दीपिका मेघना गुलजार की अगली फिल्म में एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में दिखेंगी