Actor Apoorva Shukla Death: डिप्रेशन से जूझ रहे एक्टर अपूर्व शुक्ला की मौत, जेब में मिली पर्ची से खुला राज, आखिरी समय में बुरा था हाल
अभिनेता अपूर्व शुक्ला बुधवार को राजधानी के हमीदिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. अपूर्व शुक्ला शुक्ला डिप्रेशन से जूझ रहे थे. रैन बसेरा में वे अपना जीवन गुजार रहे थे.
Actor Apoorva Shukla Death: फिल्मी दुनिया और कई डॉक्यूमेंट्री में काम करने वाले अभिनेता अपूर्व शुक्ला बुधवार को राजधानी के हमीदिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. अपूर्व शुक्ला शुक्ला डिप्रेशन से जूझ रहे थे. रैन बसेरा में वे अपना जीवन गुजार रहे थे. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि रैन बसेरा में रहने वाले 35 साल का अज्ञात व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसकी जेब में पर्ची में लिखा एक मोबाइल नंबर मिला. संपर्क करने पर मृतक का नाम अपूर्व शुक्ला पता चला.
एक्टर ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपूर्व शुक्ला का कई महीनों से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था. कुछ माह पूर्व भोपाल में शूट हुई वेब सीरीज हनक में उन्होंने गैंगस्टर मायाशंकर का दमदार किरदार निभाया था. Singham 3: फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करनी पड़ी रद्द, सेट पर हुए हादसे में अजय देवगन को लगी चोट
एक्टर की मौसी ने बताया कि अपूर्व शुक्ला पिता की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल गए थे. अपूर्व के पिता पत्रकार थे, वहीं मां वकील थीं. वह पहले मां-पापा के साथ जहांगीराबाद में रहते थे. सबकुछ अच्छा चल रहा था. पर एक्टर पर तब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब तीन साल पहले उनकी मां की मौत हो गई. अपूर्व शुक्ला सदमे में रहने लगे. वह इससे उबर भी नहीं पाए थे कि मां को खोने के एक साल बाद ही पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद अपूर्व शुक्ला डिप्रेशन में चले गए. उन्होंने हर किसी से संपर्क तोड़ लिया और रैन बसेरे में रहने लगे.
अपूर्व ने अपने सफर के दौरान अपूर्व ने चक्रव्यूह, सत्याग्रह, गंगाजल और तबादला जैसी कई फिल्मों में काम किया. इस दौरान निर्देशक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका मिला. साथ ही अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, करीना कपूर और सिद्धार्थ राय जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया.