कोरोना का कहर: आमिर खान ने Video मैसेज जारी करके बढ़ाया फैंस का हौंसला, कहा- दुआ करूंगा सब कुछ जल्द ठीक हो जाए
आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

Coronona Virus: भारत समेत चाइना (China) में भी भारी फैन फॉलोविंग हासिल करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने एक वीडियो मैसेज जारी करके अपने चाइनीज फैंस को कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने का संदेश दिया है. चाइना में फैले कोरोना वायरस को लेकर आमिर न अपनी चिंता व्यक्त करते हुए फैंस को सांतावना दी है. आमिर के एक फैन क्लब द्वारा शेयर किये गए वीडियो में वो अपने फैंस के लिए मैसेज देते हुए नजर आ रहे हैं.

आमिर ने अपने इस वीडियो की शुरुआत में कहा, "चीन में मेरे सभी दोस्तों को मेरा हेलो. जबसे मैंने वहां फैले कोरोना वायरस के बारे में पढ़ा है, मुझे बेहद चिंता हो रही है. मैं वहां मौजूद अपने लोगों से लगातार संपर्क में हूं और इस भयावह स्थिति को बड़े ही दुख के साथ समझ रहा हूं. उन सभी लोगों को मेरी संवेदनाएं जिन्होंने किसी अपने को इस बीमारी के चलते खो दिया." ये भी पढ़ें: Coronavirus: जापान तट के पास खड़े क्रूज पोत पर एक और भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित

आगे बात करते हुए आमिर ने कहा, "मैं जानता हूं कि ये एक मुश्किल घड़ी है. मुझे विश्वास है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन मेहनत कर रही है और ऐसे में हमें भी अपना ख्याल रखना चाहिए और बचाव करना चाहिए. इसी के साथ प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश का पालन करें."

अंत में उन्होंने कहा, "उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि चीन में सब कुछ फिर से ठीक हो जाए. इस घड़ी में आपके साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्रेम, अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहें."

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते चीन में अब तक 2,345 लोगों की मौत हो चुकी है. इसका कहर भी तेजी से फैल रहा है और ऐसे में दुनियाभर में इस बीमारी को लेकर लोग चिंतीत हैं.