Comedian Yash Rathi in Trouble: IIT भिलाई में कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज, शो के दौरान आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित IIT भिलाई में आयोजित एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
Comedian Yash Rathi in Trouble: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित IIT भिलाई में आयोजित एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. यह शो 15 नवंबर को संस्थान के वार्षिक फेस्टिवल के दौरान आयोजित किया गया था, जिसमें छात्र, उनके अभिभावक और स्टाफ मौजूद थे. शो के क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिनमें राठी को कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना जा सकता है. दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि सोमवार को यश राठी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत जेवरा सिरसा पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया और करणी सेना जैसे संगठनों ने IIT प्रबंधन, प्रशासन और पुलिस से शिकायत की. इसके बाद IIT भिलाई प्रबंधन ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. IIT भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने बताया कि जब राठी ने शो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू किया, तो प्रबंधन ने हस्तक्षेप कर उन्हें मंच से उतरने को कहा. उन्होंने कहा, "संस्थान के वार्षिक उत्सव के दौरान पहले भी स्टैंड-अप कॉमेडी शो आयोजित हुए हैं, लेकिन कभी ऐसा व्यवहार देखने को नहीं मिला. हम इस घटना से हैरान हैं."
प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि अब संस्थान में स्टैंड-अप कॉमेडी शो का आयोजन नहीं किया जाएगा. पुलिस में शिकायत दर्ज कर राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. यह विवाद अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और यश राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो रही है.