एक्टर एवं कॉमेडियन किकु शारदा (Kiku Sharda) इन दिनों वेकेशन मना रहे हैं और ऐसे में इंडोनेशिया (Indonesia) पहुंचे हुए हैं. किकु यहां टूरिज्म का पूरा आनंद ले रहे हैं. लेकिन इसी बीच उन्हें लेकर ऐसी खबर सामने आई है जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, किकु को एक होटल में चाय और कॉफी ऑर्डर करने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ी है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, चाय-कॉफी के लिए किकु को तकरीबन 78 हजार रूपए के बिल का भुगतान करना पड़ा है. किकु बाली (Bali) के एक रेस्टोरेंट में वहां के व्यंजनों का आनंद ले रहे थे जब उन्होंने चाय और कॉफी ऑर्डर की थी जिसके लिए उन्हें 78,650 रूपए का बिल थमाया गया.
किकु को चाय के लिए 30 हजार तो वहीं कैपेचीनो के लिए 35 हजार का बिल दिया गया. इसमें 13,650 सर्विस चार्ज भी जोड़ा गया था. लेकिन किकु का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि बिल इंडोनेशिया की करेंसी में है.
View this post on Instagram
78,650 इन्डोनेशियाई रूपयों को अगर भारतीय रूपयों में देखा जाए तो ये होते हैं 401.07 रूपए. इसी वजह से किकु ने हंसते-हंसते इस बिल का भुगतान कर दिया.
इससे पहले ऐसा ही एक मामला देखने मिला था जिसमें एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) को चंढीगड़ (Chandigarh) के एक फाइव स्टार होटल में 2केले ऑर्डर करने पर 442 रूपए का बिल दिया गया था जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर शिकायत भी की थी.
इस मामले में होटल के खिलाफ एक्साइज और टैक्स कमीशनर ने कार्रवाई का आदेश देते हुए होटल से जवाब की मांग भी थी.