Chhath Puja 2019: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने गाया नया छठ गीत 'भईल अरग के बेर न करीं अबेर', सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वायरल, देखें वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इस साल छठ के अवसर पर अपने फैन्स को अच्छा तोहफा दिया है. इस साल छठ पूजा के अवसर पर आम्रपाली ने नया छठ गीत गाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गीत के बोल हैं 'भईल अरग के बेर न करीं अबेर'. इस गीत को खुद आम्रपाली ने गाया है.
Chhath Puja 2019: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इस साल छठ के अवसर पर अपने फैन्स को अच्छा तोहफा दिया है. इस साल छठ पूजा के अवसर पर आम्रपाली ने नया छठ गीत गाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गीत के बोल हैं 'भईल अरग के बेर न करीं अबेर'. इस गीत को खुद आम्रपाली ने गाया है. छठ गीत के इस वीडियो को खुद आम्रपाली दुबे ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वो छठ गीत को गाते हुए बहुत एन्जॉय कर रही हैं.
छठ पूजा हिंदुओं का बहुत बड़ा पर्व है. इस व्रत में भागेआं सूर्य और उनकी बहन छठी मैया की उपासना की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार विक्रम संवत के दौरान कार्तिक महीने के छठे दिन मनाया जाता है. इस वर्ष साल यह त्योहार 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक मनाया जाएगा. छठ पूजा धरती पर सूर्य की कृपा बनाए रखने, सुख समृद्धि और संतान प्राप्ति के लिए की जाती है. छठ के पावन अवसर पर सूर्य अर्घ की बेला पर आप भी इस पारंपरिक गीत को गाकर भगवान सूर्य को प्रसन्न कर सकते हैं.
देखें वीडियो:
छठ पूजा गीत का देखें यूट्यूब वीडियो:
बता दें कि पिछले साल आम्रपाली ने छठ पूजा का अपना पहला भक्ति गीत, 'चले के बाटे छठी घाट ए पिया' रिलीज किया था. फिल्मों की बात करें तो आजकल आम्रपाली नेपाल में फिल्म 'रोमियो राजा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में भोजपुरी मेगास्टार दिनेश लाल यादव लीड रोल में हैं.