Bunty Aur Babli 2: सैफ अली खान-रानी मुखर्जी 'बंटी और बबली' बनकर करेंगे ठगी, सामने आई ये फोटो
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी 11 साल बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी. ये दोनों जल्द ही पॉपुलर फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में नजर आएंगे.
Bunty Aur Babli 2: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की जोड़ी 11 साल बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी. ये दोनों जल्द ही पॉपुलर फिल्म 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli) के सीक्वल में नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स ने आज इसकी घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर इनकी फोटो शेयर की है. फिल्म के पहले पार्ट में हमने अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी को लीड रोल में देखा और अब इसके दूसरे पार्ट में रानी और सैफ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "बंटी और बबली 2' में सैफ और रानी की जोड़ी अपना जादू बिखेरने को है तैयार." ये भी पढ़ें: चीनी ‘बंटी और बबली’ भारत के हवाई अड्डे से गिरफ्तार, दुबई से चुराया था हीरा
आपको बता दें कि इस फिल्म में 'गली बॉय' फेम सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और शरवरी (Sharvari) भी नजर आएंगी. सैफ और रानी इससे पहले फिल्म 'तारा रम पम' और 'हम तुम' में एक साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा ये अन्य कई फिल्मों में भी साथ नजर आ चुके हैं.
'बंटी और बबली 2' का निर्देशन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और इसकी पहली शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत भी हो चुकी है. इस फिल्म निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं.