Zee5 Show Churails Banned in Pakistan: पाकिस्तान में बैन हुआ जी5 का शो 'चुड़ैल्स', बोल्ड कंटेंट के चलते मचा बवाल
जी5 के हिट टीवी शो 'चुड़ैल्स' को पाकिस्तान में बैन करने की घोषणा कर दी गई है. शो का पहले सीजन पाकिस्तान में काफी हिट हुआ था जिसके बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए थे. लेकिन इसी बीच खबर आई है कि इस फिल्म को उसके बोल्ड कंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.
Zee5 Show Churails Banned in Pakistan: जी5 के हिट टीवी शो 'चुड़ैल्स' को पाकिस्तान में बैन करने की घोषणा कर दी गई है. शो का पहले सीजन पाकिस्तान में काफी हिट हुआ था जिसके बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए थे. लेकिन इसी बीच खबर आई है कि इस फिल्म को उसके बोल्ड कंटेंट के चलते पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी 'चुड़ैल्स' के शो रनर असीम अब्बास ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने इस बात पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऐसा शो जिसे दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है वो उसी भूमि पर बैन कर दी जाती है जहां उसका निर्माण हुआ है.
उन्होंने कहा कि इस शो को बनाने के लिए कई लोगों ने मेहनत की है और ये चर्चा के नए द्वारा खोलने की क्षमता रखता था. लेकिन कुछ लोगों ने इसे नैतिक खतरा मानकर बैन कर दिया गया. कलाकरों की आजादी को रोका गया है जो की निंदनीय है. ये इन सभी महिलाओं की और अल्पसंख्यकों की हार है. ये हार है इन सभी लेखक, निर्देशक और पाकिस्तान के तकनीशियनों की.
आपको बता दें कि ये पहली ऐसी क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसे जिंदगी ओरिजिनल और जी5 ने मिलकर बनाया था. ये शो कई मजेदार कहानी पेश अक्रती है जहां महिला सशक्तिकरण की बात की गई है. शो में एक सीन है जहां हिना खुवाजा (Hina Khuwaja) कहती हैं कि किस तरह काम पाने के लिए उन्होंने अपने से 20 साल बड़े बॉस को हैंडजॉब दिया. इसके बाद कहीं जाकर उन्हें नौकरी और प्रमोशन मिला है.
शो का ये सीन इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral) हुआ और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. इसके बाद ये शो काफी ज्यादा चर्चा में आ गया और अब पाकिस्तान में इसे बैन कर दिया गया है.