कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ही सिनेमाघरों से दर्शकों ने मुंह मोड़ रखा है. हाल ही में सरकार थियेटर्स को 100 प्रतिशत दर्शकों की मौजूदगी के साथ खोलने के लिए हरी झंडी दे रखी है. लेकिन मेकर्स अभी तक फिल्मों को रिलीज करने को लेकर पूरी तरह से आशवस्त नहीं है. दर्शक पहले की तरह उसी जोश के साथ सिनेमाघर पहुंचेंगे या नहीं इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में अब यशराज फिल्म्स ने साल 2021 में अपनी रिलीज होने जा रही फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसे जानकर सिनेमा मालिकों के साथ दर्शकों के चेहरे पर भी मुस्कान आना लाजमी है.
YRF ने ट्वीट करके बताया कि साल 2021 में रिलीज होने जा रही फिल्मों की लिस्ट. हम चाहते हैं दर्शक फिर सिनेमाघर पहुंचे. चलिए आपको बताते है कि कौन सी फिल्म कब रिलीज होने जा रही है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म संदीप और पिंकी फरार 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
#YRF announces slate of films for 2021, wants to bring audiences back to the theatres! pic.twitter.com/IlORxW94Ln
— Yash Raj Films (@yrf) February 17, 2021
सैफ अली खान, रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 इस साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने जा रही है.
रणबीर कपूर और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा 25 जून को थियेटर्स में आने जा रही है. जबकि रणवीर सिंह और शालिनी पांडे की फिल्म जयेशभाई जोरदार 27 अगस्त को सिनेमा घर में आएगी.
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज चौहान इस साल के 5 नवंबर की तारीख पर दर्शकों के बीच दम दिखाएगी.