
अनुपम खेर (Photo credits : Facebook)
मुम्बई. बॉलीवुड में 35 साल का सफर पूरा कर चुके अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि वह फिल्मों में काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। अभिनेता ने कहा कि लंबी पारी खेलने के लिए काम को लेकर उत्साहित रहना जरूरी है।
खेर ने पत्रकारों से कहा कि आपको अपने काम को लेकर उत्साहित होना चाहिए। जिस दिन आप 'वयोवृद्ध', 'किंवदंती', 'थेस्पियन' जैसे शब्दों का बोझ उठाने लगते हैं तब ही आपके लिए काम करना मुश्किल हो जाता है।
आपको ये तमगे सेवानिवृत्त होने के इशारे के तौर पर दिए जाते हैं। लेकिन मैं अगले 50 साल तक भी इसे नहीं छोड़ने वाला। खेर ने उनकी आने वाली फिल्म ‘वन डे’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह बयान दिया।