शाहरुख खान ने आमिर खान को किया था डिनर पर इनवाइट लेकिन खुद का डब्बा लेकर पहुंच गए मिस्टर परफेक्शनिस्ट
शाहरुख खान और आमिर खान (Photo Credit- Facebook)

मुंबई: अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपने-अपने कामों के कारण सुर्खियां बना रहे हैं. हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी एक दिलचस्प कहानी सुनाई कि एक बार शाहरुख खान के घर दावत में शामिल होने के लिए जाते समय वह अपना खाना अपने साथ लेकर गए.

आमिर ने कहा, "जब मैं बाहर गया तो मैंने अपना टिफिन लिया और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. आप जब शाहरुख से मिलें तब उनसे पूछना तो वह आपको यह मजेदार कहानी सुनाएंगे. जब एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक (Tim Cook) को भारत आना था तो शाहरुख ने अपने घर पर हमें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था."

देखें यह मजेदार विडियो:-

 

View this post on Instagram

 

Aamir, bugün Mumbai'de kendisine Dangal için düzenli kilo vermesine yardımcı olan Doktor Nikhil Dhurandhar'ın Fat Loss Diet kitabının lasmanınaydı. Aamir lasmanda doktorun kitabından ve Dangal için dönüşümünü anlattı. Ayrıca kitabın ön sözünü Aamir yazdı. ____________________ Haber çevirisi sayfamıza aittir. Lütfen etiket yaparak kullanın!! Follow 👉 @iaamirkhanx #aamirkhan #followforfollow #dangal #anushkasharma #bollywood #ranveersingh #imrankhan #dishapatani #parineetichopra #varundhawan #shahidkapoor #sonamkapoor #salmankhan #shahrukhkhan #sidharthmalhotra #aliaabhatt #shraddhakapoor #katrinakaif #jacquelinefernandez #kareenakapoor #deepikapadukone #mawrahocane #priyankachopra #ileanadcruz #adityaroykapoor #akshaykumar #hrithikroshan #aishwaryarai

A post shared by Aamir Khan Fan Turkey-turkish (@iaamirkhanx) on

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान और अक्षय कुमार से भी आगे निकली आलिया भट्ट, इंस्टाग्राम पर हुए इतने करोड़ फॉलोअर्स

और एक्टर ने आगे कहा कि, "जब गौरी ने मुझसे खाना खाने के लिए पूछा मैंने कहा हां, मैं खाना खाऊंगा और मैं अपना टिफिन लाया हूं और सिर्फ वही खाना खाऊंगा क्योंकि मैं बहुत कठोर डाइट का पालन कर रहा हूं. यह घटना तब की है जब मैं फिल्म दंगल कर रहा था."

फिल्मों की बात करें तो आमिर ने अपने जन्मदिन पर अपनी नई परियोजना 'लाल सिंह चड्ढा' () की घोषणा की. यह फिल्म टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फॉरेस्ट गम्प से प्रेरित है. अभिनेता इस फिल्म के लिए 20 किलोग्राम वजन कम कर रहे हैं.