Happy Father's Day 2021: जब Shah Rukh Khan के इंटरव्यू के दौरान ये शिकायत लेकर पहुंचे थे बेटे AbRam Khan, देखें क्यूटनेस से भरा ये Video
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान न सिर्फ एक बेहतर एक्टर और किंग ऑफ रोमांस के रूप में जाने जाते हैं. बल्कि वो एक जिम्मेदार और अच्छे पिता के रूप में भी काफी अडमायर किये जाते हैं.
Happy Father's Day 2021: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) न सिर्फ एक बेहतर एक्टर और किंग ऑफ रोमांस के रूप में जाने जाते हैं. बल्कि वो एक जिम्मेदार और अच्छे पिता के रूप में भी काफी अडमायर किये जाते हैं. शाहरुख को अपने बच्चों से बेहद लगाव है और ये बात उनके इंटरव्यूज में भी अक्सर सुनने को मिलती है. अभिनेता के बच्चे भी उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करना नहीं भूलते. कहा जाता है कि बेटे अबराम खान (AbRam Khan) को शाहरुख का सबसे ज्यादा प्यार हासिल है.
यही वजह है कि चाहे फिल्म प्रमोशन का काम हो या फिर आउटडोर शूट्स, शाहरुख अबराम को साथ ले जाना नहीं भूलते थे. आज फादर्स डे के मौके पर हम आपके लिए शाहरुख और अबराम का एक थ्रोबैक वीडियो लेकर आए हैं जिसमें इन दोनों की क्यूट बॉन्डिंग देखी जा सकती है. शाहरुख एक चैनल के साथ लाइव फेसबुक सेशन के लिए बैठे थे जब अचानक अबराम ने उनसे शिकायत की कि उनकी उंगली में चोट लग गई है और उन्हें दर्द हो रहा है.
देखें शाहरुख और अबराम का ये वीडियो:
फिर क्या था? शाहरुख उन्हें अपने पास बुलाते हैं और उनकी उंगली पर फूंक मारकर उसे किस करते हैं. शाहरुख और अबराम का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में शाहरुख ठीक उसी तरह से अबराम को मनाते नजर आए जैसे एक पिता अपने बेटे को समझाते हैं.
आपको बता दें कि अबराम 27 मई, 2013 को सरोगेसी के जरिए जन्में थे. अबराम अब 8 साल के हैं और यकीनन वो अपने पापा की आंखों के तारे हैं.