सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम ने की फिल्म हेरा फेरी से अक्षय कुमार की नकल, फनी वीडियो जीत लेगा दिल

इस बार इब्राहीम ने अपना सोलो वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें फिल्म हेरा फेरी से अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं.

इब्राहीम अली खान (Image Credit: Instagram)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहीम (Ibrahim) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वो आए दिन टिक टॉक वीडियो बनाकर अपनी एक्टिंग का हुनर सभी के सामने दिखा रहे हैं. इब्राहीम का फनी अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है. कभी अपनी बहन सारा अली खान के साथ तो कभी मां अमृता सिंह के साथ इब्राहीम के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. लेकिन इस बार इब्राहीम ने अपना सोलो वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) से अक्षय कुमार और परेश रावल की कॉपी करते दिखाई दे रहे हैं. यकीन मानिए इब्राहीम का ये वीडियो बेहद ही फनी था.

इस टिक टॉक वीडियो में हम देख सकते है कि इब्राहीम राजू के डायलॉग ‘स्टाइल है बाबू भैया राजू का स्टाइल है’ पर लिप्सिंग करते हुए पहले दिखाई देता है. जिसके बाद राजू को थप्पड़ मार वो बाबू भैया के अंदाज में नजर आते हैं. इब्राहीम का ये वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा.

आपको बता दे कि इब्राहीम के लुक से लेकर उनके एक्टिंग करने का स्टाइल में पूरी तरह से उनके पिता सैफ की झलक दिखाई देती है. इब्राहीम के अच्छे क्रिकेटर भी हैं. क्रिकेट खेलते हुए उनके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.

 

Share Now

\