अनुष्का शर्मा के मुताबिक सिनेमा के जरिए वो हमेशा महिलाओं के मजबूत पक्ष को दिखाना चाहती थी
अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह सिनेमा के माध्यम से हमेशा सशक्त, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहती थीं और उनके प्रोडक्शन की नई फिल्म 'बुलबुल' उस दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा, "क्लीन स्लेट फिल्मज (उनका प्रोडक्शन हाउस, जिसे वह अपने भाई कर्नेश के साथ चलाती है) एक दिन अपनी खुद की शैली बनाएगा.
अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का कहना है कि वह सिनेमा के माध्यम से हमेशा सशक्त, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहती थीं और उनके प्रोडक्शन की नई फिल्म 'बुलबुल' (Bulbbul) उस दिशा में एक कदम है. उन्होंने कहा, "क्लीन स्लेट फिल्मज" (Clean Slate Films) (उनका प्रोडक्शन हाउस, जिसे वह अपने भाई कर्नेश के साथ चलाती है) एक दिन अपनी खुद की शैली बनाएगा. हम हमेशा कहानी कहने की एक ऐसी शैली बनाना चाहते थे जो महिलाओं और उनकी स्पिरिट पर आधारित हो. हम हमेशा सिनेमा के माध्यम से दर्शकों के लिए मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहते थे और 'बुलबुल' इस दिशा में हमारी नई पेशकश है."
उन्होंने आगे कहा, "हमें वास्तव में गर्व है कि 'बुलबुल' को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. लोगों ने हमारे प्रयास को सराहा है. हर प्रोजेक्ट हम यह सोचकर करते हैं कि हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि 'पाताल लोक' और 'बुलबुल' दोनों को शानदार समीक्षा और दर्शकों की सराहना मिली है." यह भी पढ़े: Bulbbul Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram: अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बुलबुल’ हुई पायरेसी का शिकार, Leak होने के बाद हो रही Free Download
अनुष्का को खुशी है कि नए लेखक, निर्देशक , संगीतकार और अभिनेता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं.