Bulbbul Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म 'बुलबुल' को रिलीज हुए 24 घंटे भी नहीं हुए कि ये ऑनलाइन लीक (Online Leak) का शिकार हो चुकी है. लोग इस फिल्म को गूगल पर सर्च करके फ्री डाउनलोड (Free Download) की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये फिल्म तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम समेत अन्य पायरेसी साइट्स पर लीक हुई जिसके चलते फिल्म के मेकर्स परेशान हैं.
इंटरनेट पर इस फिल्म को 'Bulbbul Full Movie Download, Bulbbul Full Movie Tamilrockers ,Bulbbul Full Movie Tamilrockers HD Download, Bulbbul Full Movie Download Tamilrockers, Bulbbul Full Movie Telegram, Bulbbul Telegram links, Bulbbul Full Movie HD Telegram' जैसे कीवर्ड्स के साथ सर्च किया जा रहा है. इसमें 'बुलबुल मूवी फ्री डाउनलोड' अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन 'क्लीन स्लेट फिल्म्स' ने किया है. फिल्म में 'लैला मजनू' जोड़ी अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) लीड रोल में नजर आ रही हैं. इसी के साथ फिल्म में राहुल बोस भी अहम किरदार में हैं.
अब इस फिल्म के ऑनलाइन लीक से इसके निर्माता परेशान हैं और उन्हें इसके लीक होने जाने से भी झटका लगा है. इस फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है जिसका निर्देशन अन्विता दत्त ने किया है.