Vizag Gas Leak: आंध्र प्रदेश गैस ट्रेजेडी पर अर्जुन कपूर-सनी देओल समेत इन एक्टर्स ने किया ट्वीट, कहा- 2020 की एक और मुसीबत
आंध्र प्रदेश के विजाग में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव के बाद एक नाबालिग सहित सात लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग बेहोश हो गए. गोपालपट्टनम के पास आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर यूनिट में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे गैस रिसाव के कारण एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कुएं में कूदने के चलते जान चली गई.
Vizag Fas Leak: आंध्र प्रदेश के विजाग में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव के बाद एक नाबालिग सहित सात लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग बेहोश हो गए. गोपालपट्टनम के पास आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर यूनिट में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे गैस रिसाव के कारण एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कुएं में कूदने के चलते जान चली गई. एक अन्य व्यक्ति अपने घर की बालकनी से गिर गया. वहीं आस-पास के पांच गांव गैस रिसाव के चलते प्रभावित हुए हैं.
इस घटना से देश को एक और झटका लगा है और अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है. इन सेलिब्रिटीज ने मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने ट्विटर पर लिखा, "विशाखापट्नम गैस लीक की इस दुखद घटना से स्तब्ध रह गया हूं. शहर के सभी लोगों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं. मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं."
सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा, "विशाखापट्नम की गैस लीक घटना को सुनकर बेहद दुखी हूं. मैं सभी की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं. सभी मृतकों के साथ परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं."
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा, "विशाखापट्नम गैस लीक की घटना सुनकर बेहद दुखी हूं! इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ मेरी भावनाएं. उम्मीद है स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम लिए जा रहे हैं. सुरक्षित रहें."
साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने लिखा, "आंध्र प्रदेश गैस ट्रेजेडी की खबर बेहद दर्दनाक है, खासकर इस मुश्किल समय में...मेरी श्रद्धांजलि और मृतकों के परिवारवालों के लिए हौंसले की प्रार्थना करता हूं. इससे प्रभावित हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना करता हूं. सुरक्षित रहें."
सेक्रेड गेम्स फेम कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने लिखा, "विशाखापट्नम गैस लीक साल 2020 की दूसरी आपदा है. इसकी तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. ये समय है कि सरकार अपना योगान दें. ये ,मुश्किल दौर है."
(With Inputs from IANS)