विवेक ओबेरॉय ने विवादित ट्वीट डिलीट कर मांगी माफी, कहा- किसी महिला का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता

बॉलीवुड अभिनता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के एक ट्वीट को लेकर काफी विवाद हो रहा है. उन्होंने सोमवार को लोकसभा एग्जिट पोल (Lok Sabha Exit Poll) से जुड़ा एक मीम शेयर किया था

विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के एक ट्वीट को लेकर काफी विवाद हो रहा है. उन्होंने सोमवार को लोकसभा एग्जिट पोल  (Lok Sabha Exit Poll) से जुड़ा एक मीम शेयर किया था. मीम में उनके अलावा सलमान खान (Salman Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को ट्रोल किया गया था. इस ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भी भेजा था. इसके बाद विवेक ने कहा था कि, "लोग इस मसले पर माफी मांगने के लिए कह रहे हैं. माफी मांगने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन पहले मुझे ये बताया जाए कि मैंने क्या गलत किया है? मुझे नहीं लगता है कि मैंने कुछ गलत किया है. राजनेताओं द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है." मगर अब एक्टर ने ट्वीट डिलीट कर दिया है.

मंगलवार को विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और लिखा कि, "अगर किसी एक महिला को भी मीम पर मेरे रिप्लाई से बुरा लगा है तो फिर इसे ठीक करना होगा. मैं माफी मांगना चाहता हूं. ट्वीट को डिलीट कर दिया है."

इसके अलावा विवेक ने ये भी कहा कि वह कभी किसी महिला का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- सोनम कपूर पर भड़कें विवेक ओबेरॉय, कहा- फिल्मों में ओवरएक्टिंग कम करें और सोशल मीडिया पर ओवररिएक्ट कम करें

आपको बता दें कि विवेक ओबेरॉय को जल्द ही फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में देखा जाएगा. फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब, दर्शन कुमार और बरखा बिष्ट जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. उमंग कुमार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. संदीप सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म 24 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.

Share Now

\