ALT Balaji के अपकमिंग वेब सीरीज में विवेक ओबरॉय संग नजर आएंगे समीर सोनी

अभिनेता समीर सोनी आगामी वेब सीरीज 'कार्टेल' में दिखाई देंगे. इसमें विवेक ओबरॉय, कुब्रा सैत, शीबा चड्ढा और रवि किशन जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.....

विवेक ओबेरॉय और समीर सोनी (Photo Credit-Twitter)

मुंबई: अभिनेता समीर सोनी (Samir Soni) आगामी वेब सीरीज 'कार्टेल' में दिखाई देंगे. इसमें विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi), कुब्रा सैत (Kubbra Sait), शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) और रवि किशन (Ravi Kishan) जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. एएलटी बालाजी (ALT Balaji) की 'कार्टेल' की कहानी गैंगस्टरों, लालच और बंदूकों के इर्द गिर्द घूमती है. यह नफरत और छल की दुनिया में स्थापित प्यार और रिश्तों की कहानी है.

समीर ने बताया, 'कार्टेल' में मेरा किरदार अब तक निभाए सभी किरदारों से बेहद भयावह हैं. मैं बहुत उत्साहित हूं कि लोग मुझे उस रूप में देखेंगे, जो इससे पहले उन्होंने नहीं देखा. विवेक और अन्य लोगों के साथ यह एक बेहतरीन टीम है." उन्होंने कहा, "मुझे शो 'बोस : डेड/एलाइव' बेहद पसंद आया, जिसके निर्देशक पुलकित ही इस श्रृंखला को भी निर्देशित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता के बचाव में उतरे विवेक ओबेरॉय, कहा- महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना हमारा फर्ज है

एएलटीबालाजी के साथ यह मेरा तीसरा शो होगा. (निर्माता) एकता कपूर (Ekta Kapoor) हमेशा मुझसे बेहतरीन काम कराती हैं और मैं एकता का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इसके लिए चुना." समीर 'बेवफा सी वफा' और 'पंच बीट' जैसी बेव सीरीज में भी नजर आ रहे हैं.

Share Now

\